UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार, 1 सितंबर को 9 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया. बता दें कि इन दिनों योगी सरकार में बड़े लेवल के अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि फिलहाल रामपुर, संतकबीर नगर, एटा, मिर्जापुर समेत 9 जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. सूबे के सबसे चर्चित जिलों में से एक रामपुर की कमान अब IAS अंकित कुमार अग्रवाल के हाथों में होगी.
ADVERTISEMENT
इन 9 जिलों के बदले गए डीएम
बता दें कि ललितपुर के जिलाधिकारी रहे आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है. आईएएस अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. आईएएस प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का जिलाधिकरी बनाया गया है. प्रियंका निरंजन अभी तक बस्ती की डीएम थीं. प्रियंका की अब जगह मिर्जापुर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल को बस्ती का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
मालूम हो कि उमेश मिश्रा बिजनौर के डीएम पद पर कार्यरत थे. अब रविन्द्र कुमार मंदर को बिजनौर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. रविन्द्र कुमार मौजूदा समय में रामपुर के डीएम थे. उनकी जगह एटा के डीएम रहे अंकित कुमार अग्रवाल को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, प्रेम रंजन सिंह का एटा जिलाधिकारी के पद पर तबादला कर दिया गया है.
वहीं, महेंद्र सिंह तंवर को संतकबीरनगर जिले का डीएम बनाया गया है, महेंद्र सिंह मौजूदा समय में उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात थे. इसके अलावा, आईएएस उमेश मिश्र को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है.
ADVERTISEMENT