कुर्क हो चुका है 10 बीघे में लगा अफजाल अंसारी का बाग, पर यहां आमों के लिए नहीं मिले खरीदार

विनय कुमार सिंह

01 Jun 2023 (अपडेटेड: 01 Jun 2023, 01:03 PM)

Ghazipur News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में गाजीपुर जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की मुसीबतें कम होने का नाम…

UPTAK
follow google news

Ghazipur News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में गाजीपुर जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी भले ही जेल में बंद हो लेकिन उन पर प्रशासनिक कार्रवाई लगातार हो रही है. वहीं गुरुवार को गाजीपुर में अफजाल अंसारी के कुर्क बाग में लगे आम के फलों की निलामी प्रशासन नहीं करा सकी. आमों की नीलामी के मौके पर काफी लोग पहुंचे. लेकिन नीलामी की राशि अधिक बताते हुए वह बिना बोली लगाए ही वापस लौट गए.

यह भी पढ़ें...
नहीं मिला कोई खरीदार

बता दें कि पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के बाग में आम के 70 पेड़ लगे हैं. जिन पर करीब 179 कुंतल आम हैं. राजस्व विभाग ने नीलामी के लिए इन आमों का जो रेट तय किया वह खरीदारों को ज्यादा लग, इसलिए किसी ने बोली नहीं लगाई और चले गए. इस बात की पुष्टि खुद नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट विश्राम यादव ने की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पेपर की कार्रवाई पूरी कर फिर से नीलामी कराई जाएगी. जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान न हो.

प्रशासन उठाएगा अब ये कदम

गौरतलब है कि गाजीपुर की जेल में गैंगस्टर एक्ट में सजायाफ्ता कैदी के रूप में बंद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के मोहम्दाबाद तहसील के भांवरकोल थानांतर्गत धनेठा गांव के 10 बीघे में आम का बाग है. बगीचे में 70 पेड़ पर लगे हैं. आमों की नीलामी के मौके पर काफी लोग पहुंचे. लेकिन नीलामी की राशि अधिक बताते हुए वह बिना बोली लगाए ही वापस लौट गए. जिसके चलते आम के फसल की नीलामी नहीं हो सकी.

बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी के मोहम्मदाबाद तहसील के धनेठा गांव स्थित बागीचे को कुर्क कर लिया गया था. वहीं धनेठा गांव के बगीचे में लगे आम के 70 पेड़ों में कुल 179 कुंतल फल मानकर राजस्व विभाग की ओर से नीलामी की राशि 3.58 लाख रुपये निश्चित किया गया था.

    follow whatsapp