ADVERTISEMENT
बदायूं के कोतवाली सदर क्षेत्र के हुक्का बार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की डीजे की धुन पर हुक्का पीते हुए डांस करती नजर आई थी.
वीडियो में डांस करने वाली लड़की ने अब आरोप लगाया कि डांस करते समय उसे नशा देकर धोखे से उसका वीडियो बना लिया गया था.
लड़की ने कहा कि वह अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में गई थी और फिर वहां पर हुक्का बार में उसे नशा देकर डांस करते हुए उसका वीडियो बना लिया गया.
लड़की ने आरोप लगाया कि यह वीडियो घर पर दिखाने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया जाता था.
इस मामले में लड़की ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस पर सुनवाई और कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह का कहना है कि पीड़िता के परिजनों ने तहरीर दी है जिसके आधार पर कोतवाली में केस दर्ज कराया जा रहा है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि हिंदू लड़कियों के नंबर और वीडियो अन्य लड़कों को तो नहीं दिए जाते थे.
ADVERTISEMENT