जुबैर के केस में बजरंग मुनि का जिक्र, ASG ने बताया संत, पहले अरेस्ट भी हो चुके हैं ये महंत

यूपी तक

• 07:02 AM • 09 Jul 2022

महंत बजरंग मुनि दास के बारे में कथित अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट…

UPTAK
follow google news

महंत बजरंग मुनि दास के बारे में कथित अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पांच दिन की अंतरिम जमानत दी. आपको बता दें कि यूपी पुलिस की तरफ से कोर्ट में SG (सॉलिसिटर जनरल) तुषार मेहता और ASG (अटॉर्नी सॉलिसिटर जनरल) एसवी राजू ने पक्ष रखा. इस दौरान ASG एसवी राजू ने सीतापुर में स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का जिक्र किया और उन्हें ‘सम्मानित धर्म गुरु’ बताया. वहीं, अब एसवी राजू के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें...

क्या है जुबैर का महंत बजरंग मुनि से कनेक्शन?

आपको बता दें कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरण की तरफ से सीतापुर स्थित खैराबाद थाने में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप लगाया गया था कि जुबैर ने महंत बजरंग मुनि दास, यति नरसिंहानंद और आनंद स्वरूप को ट्वीटर पर ‘घृणा फैलाने’ (हेट मॉन्गर) वाला लिखा था.

वहीं, जब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में यूपी पुलिस के IO (इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर) की तरफ से ASG एसवी राजू अपनी दलील दे रहे थे, तब उन्होंने महंत बजरंग मुनि दास के संबंध में एक बात कही. उन्होंने कहा, “बजरंग मुनि सम्मानित धर्म गुरु हैं. उनके सीतापुर में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं. अगर उनको हेट मॉन्गर कहा जाएगा, तो इससे माहौल खराब हो सकता है. उनके अनुयायी और श्रद्धालु लोग भड़क सकते हैं.”

ASG एसवी राजू के इसी बयान को लेकर अब कई लोग महंत बजरंग मुनि दास के पुराने वीडियो ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. इन वीडियो में महंत बजरंग मुनि कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर रहे हैं. और इसलिए ही बजरंग मुनि ट्विटर पर कुछ समय के लिए टॉप ट्रेंड भी रहे.

मुस्लिम महिलाओं पर कथित आत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में अरेस्ट भी हो चुके हैं बजरंग मुनि

पिछले दिनों मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में सीतापुर पुलिस ने बजरंग मुनि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया जाता है कि कथित नफरती भाषण वाला दो मिनट का वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब महंत बजरंग मुनि ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस निकाला था. हालांकि कुछ दिन बाद इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी.

कौन हैं महंत बजरंग मुनि दास?

सीतापुर स्थित खैराबाद के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासी आश्रम के बजरंग मुनि दास महंत हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजरंग मुनि मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं और पिछले कुछ वर्षों से वह महंत के पद पर हैं. मिली जानकारी के अनुसार, उनका असली नाम अनुपम है. बता दें कि बजरंग मुनि अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.

(संजय शर्मा और अनीशा माथुर के इनपुट्स के साथ)

फैक्ट चेकर जुबैर को सीतापुर में दर्ज केस में SC से मिली जमानत पर जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

    follow whatsapp