उत्तर प्रदेश के बरेली की एक दर्दनाक घटना में 2 साल के बच्चे की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई. एकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. यह मामला बरेली के फरीदपुर कस्बा का है. यहां का एक परिवार मुंडन संस्कार करा रहा था तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमखियों के हमले से वहां कोहराम मच गया. सभी छिपने के लिए जगह ढूंढने लगे. मुंडन संस्कार में आए एक परिवार के दो साल के मासूम बच्चे की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
जो भी इस घटना को सुन रहा है, उसका मन उदासी से भर जा रहा है. आपको बता दें कि फरीदपुर के कुरमुरी गांव के रहने वाले छोटेलाल के परिवार में बच्चे का मुंडन संस्कार था. इसमें पास के रिश्तेदार भी आए हुए थे. परिवार के लोग गांव के धार्मिक स्थल पर स्थित पेड़ के नीचे बच्चे का मुंडन संस्कार करा रहे थे. अभी मुंडन संस्कार चल ही रहा था कि इसी दौरान पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों का झुंड हमलावर हो गया.
इसी दौरान सैकड़ों मधुमक्खियां वहां मौजूद 2 साल के आयुष के शरीर में लिपट गईं. मधुमक्खियों के डंक मारने से आयुष मौके पर ही बेहोश हो गया. परिवार के लोग उसे बेहोशी की हालत में बरेली के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जा रहे थे. रास्ते में ही आयुष की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT