PAK में भारतीय उच्चायोग की कमान संभालेंगी बस्ती की गीतिका, पहली बार महिला को मिली जिम्मेदारी

संतोष सिंह

• 11:27 AM • 01 Sep 2023

IFS Geetika Srivastava News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की बेटी गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कमान सौंपी गई है. बता दें…

UPTAK
follow google news

IFS Geetika Srivastava News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की बेटी गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कमान सौंपी गई है. बता दें कि आजादी के बाद पहली बार भारत ने पाकिस्तान में अपने उच्चायोग की कमान किसी महिला के हाथ में सौंपी है. ऐसे में गीतिका के इस उपलब्धि से उनके माता-पिता काफी खुश हैं. वहीं इस खबर को सुनकर सोशल मीडिया पर भी गीतिका को लोग बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं गीतिका श्रीवात्सव?

2005 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की चार्ज डी अफेयर्स (सीडीए) होंगी. बता दें कि गीतिका श्रीवास्तव डॉ. एम सुरेश कुमार की जगह लेंगी. मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेश कुमार वापस दिल्ली आ सकते हैं. हालांकि वर्तमान में दोनों देशों के बीच सीमित राजनयिक संबंध हैं. दोनों देशों के उच्चायोग में कोई उच्चायुक्त नहीं है. उच्चायोग की जिम्मेदारी सीडीए को दी गई है, जो संयुक्त सचिव रैंक का अधिकारी होता है. दोनों देशों के बीच जारी राजनयिक संकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की कमान महिला को सौंपी है.

गीतिका ने सीखी थी चीनी भाषा

गीतिका श्रीवास्तव अभी विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के तौर पर काम कर रही थीं. विदेशी भाषा सीखने की ट्रेनिंग में गीतिका ने चीनी भाषा मंदारिन सीखी थी. 2007 से 2009 के बीच गीतिका श्रीवास्तव बीजिंग स्थिति भारतीय दूतावास में जूनियर राजनयिक के तौर पर काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह कोलकाता स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में सेवा दे चुकी हैं. गीतिका श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय में इंडियन ओसियन रीजनल डिविजनल में निदेशक के पद पर भी रही हैं.

आजादी के बाद पहली महिला उच्चायोग

1947 के बाद पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की कमान पुरुषों के पास ही रही है. पाकिस्तान में भारतीय मिशन के 22 प्रमुख हुए और सभी पुरुष ही थे. पाकिस्तान में भारत के आखिरी उच्चायुक्त अजय बिसारिया थे, लेकिन 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किया था तो उन्हें पाकिस्तान ने वापस जाने के लिए कहा था. पाकिस्तान में पहले भी महिला राजनयिकों की नियुक्ति हुई है लेकिन उन्हें कमान नहीं सौंपी गई थी. उम्मीद की जा रही है कि गीतिका इस्लामाबाद में जल्द ही जिम्मेदारी संभाल लेंगी.

पाकिस्तान ने भी किया ये काम

पाकिस्तान ने भी नई दिल्ली में अपना नया सीडीए नियुक्त किया है. साद अहमद वाराइच न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मिशन में पाकिस्तान के डिप्लोमैट के तौर पर काम कर चुके हैं, उन्हें ही दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साद अहमद ने सलमान शरीफ की जगह ली है. शरीफ पिछले महीने ही इस्लामाबाद लौट गए थे.

गीतिका की इस उपलब्धि से खुश हैं माता-पिता

बता दें कि गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कमान मिलने की उपलब्धि से उनके माता-पिता काफी खुश हैं. पिता जीपी श्रीवास्तव और मां गीता श्रीवास्तव ने कहा कि ‘बेटी को देश सेवा करते देखने से बड़े गर्व की बात और क्या हो सकती है.’ उन्हें करीब पांच दिन पूर्व पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की प्रभारी बनने की जानकारी मिली है. बता दें कि शहर के जेल रोड स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी जीपी श्रीवास्तव रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं.

गीतिका का ऐसा रहा है ऐजुकेशनल बैकग्राउंड

बता दें कि गीतिका ने अर्थशास्त्र, मैथ्स और कंप्यूटर साइंस में बीएससी की पढ़ाई साल 2001 में पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने जेएनयू से साल 2003 में अर्थशास्त्र से पीजी किया. इसी साल उन्होंने एमफिल में भी एडमिशन लिया. पढ़ाई के दौरान ही पहले प्रयास में गीतिका ने साल 2007 में सिविल परीक्षा भी पास कर ली. इस दौरान उनका चयन आईएएस कैडर के लिए हुआ था लेकिन उन्होंने आईएफएस चुना. गीतिका की पहली पोस्टिंग बीजिंग में हुई. वर्तमान में गीतिका संयुक्त सचिव इंडो पैस्फिक के पद पर कार्यरत हैं.

गीतिका भाई हैं आईपीएस

गीतिका के भाई गौरव पश्चिम बंगाल में आईपीएस अधिकारी हैं. गीतिका को हिंदी-अंग्रेजी के अलावा चाइना और बांग्लादेश की भाषा भी आती है. उनकी इस सफलता से सोशल मीडिया पर भी बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है.

    follow whatsapp