किसी भी मजहब का अपमान बर्दाश्त नहीं लेकिन...यति नरसिंहानंद को लेकर मचे बवाल के बीच बोले सीएम योगी

समर्थ श्रीवास्तव

07 Oct 2024 (अपडेटेड: 08 Oct 2024, 07:39 AM)

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों या साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

योगी आदित्यनाथ- फाइल फोटो

योगी आदित्यनाथ- फाइल फोटो

follow google news

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों या साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. त्योहारों के दृष्टिगत सीएम योगी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि हर मत और संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने दिए ये कड़े निर्देश

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि, महापुरुषों के प्रति सभी नागरिकों के मन में कृतज्ञता का भाव जरूरी है, लेकिन इसे जबरन नहीं थोपा जा सकता. अगर कोई भी व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, देवी-देवता, महापुरुषों या संप्रदाय की आस्था के खिलाफ टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता से सजा दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ या महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करता है, तो उसे कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी.  सभी मत, मजहब और संप्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा. 

माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने स्पष्ट किया कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ या आगजनी स्वीकार नहीं की जाएगी. जो भी ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. महिला सुरक्षा के प्रति भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज करने को कहा गया है. महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें. 

Live Updates: Haryana Election Result, Jammu Kashmir Election Results

    follow whatsapp