COVID से जान गंवाने वालों के परिजनों को राहत राशि देने के लिए जिलों में समिति बनाएं: CM

भाषा

• 10:14 AM • 17 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राहत राशि वितरित करने के लिए…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राहत राशि वितरित करने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समिति गठित करने और विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम को निर्देश दिया कि संक्रमण के कारण असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिजनों को अब 50 हजार रुपये राहत राशि के तौर पर दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी पात्र परिवार इस राहत राशि से वंचित न रहे. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जांए और जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाए.

सरकार के अनुसार प्रदेश के कुल 75 जिलों में से इस समय 42 जिले कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो गये हैं, जबकि 16 जिलों में सिर्फ एक-एक मरीज है. राज्‍य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 119 रह गई है.

यूपी के कौन-कौनसे जिले हो गए हैं कोविड-19 संक्रमण से मुक्त?

अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर, लखीमपुर-खीरी, जौनपुर, बलिया, देवरिया, बाराबंकी, अयोध्या, सोनभद्र, अमरोहा, चंदौली, प्रतापगढ़, कुशीनगर, उन्नाव, बदायूं, सुल्तानपुर, बिजनौर, इटावा, हरदोई, शामली, ललितपुर, हापुड़, सीतापुर, गोंडा, रामपुर, बस्ती, बहराइच, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा, बागपत, मऊ, संतकबीरनगर, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, कौशांबी, श्रावस्ती, महोबा, कासगंज और हाथरस जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. ये जिले कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हैं.

IIT कानपुर ने की कोविड-2 में योगी सरकार के मॉडल की तारीफ, शोध पत्र में कहीं ये बातें

    follow whatsapp