CM योगी ने 13 देशों के औद्योगिक मंत्रियों को भेजा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का निमंत्रण पत्र

यूपी तक

• 02:15 AM • 21 Nov 2022

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए रविवार को 13…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए रविवार को 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों और सचिवों को निमंत्रण भेजा. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने अगले साल 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों/सचिवों को निमंत्रण भेजा है. इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि इस निमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए ऐतिहासिक अवसर बताते हुए राज्य में उद्योग और निवेश के लिए बेहद अनुकूल परिस्थितियों का भी जिक्र किया है.

अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास नीति 2022-23 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी है. जिन देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

योगी सरकार की पहल से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का नामांकन और उपस्थिति बढ़ी

    follow whatsapp