देश की महामहिम के प्रति कांग्रेस सांसद की अभद्र टिप्पणी निंदनीय है- सीएम योगी

यूपी तक

• 03:38 PM • 28 Jul 2022

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया. साथ…

UPTAK
follow google news

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया. साथ ही सोनिया गांधी से माफी की मांग की. इधर मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है. यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा- ”भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान राष्ट्रपति जी के साथ ही देश का भी एक प्रकार से अपमान है. मैं इस अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा करता हूं. अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. यह देश इस प्रकार के किसी भी टिप्पणी को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. कांग्रेस पार्टी अपनी जवाबदेही से मुकर नहीं सकती है.”

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने के बाद एक टीवी चैनल में उन्होंने कहा कि उनके मुंह से एक बार चूकवश यह शब्द निकल गया था, लेकिन भाजपा तिल का ताड़ बना रही है. कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा के भीतर इसी विषय को लेकर भाजपा के सदस्यों और मंत्रियों ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में दावा किया, ‘संसद में आज मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से अमर्यादित व्यवहार किया व उन्हें अपमानजनक शब्द कहे.’

उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी जी, भाजपा सांसद रमा देवी जी से बात कर रही थीं। स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी जी को घेरकर बड़े ही अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे। जब सोनिया जी ने उनसे शालीनता से कहा कि मैं आपसे बात नहीं कर रही हूं, मैं दूसरी सांसद से बात कर रही हूं तो स्मृति ईरानी चिल्लाकर बोलीं ‘आप जानती नहीं, मैं कौन हूं.’

(इनपुट : भाषा)

UP में सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ ‘योगी मॉडल’ की कर्नाटक के सीएम ने की तारीक, कही ये बात

    follow whatsapp