उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, गाजियाबाद में भाजपा पार्षद हुए पॉजिटिव

मयंक गौड़

20 Dec 2023 (अपडेटेड: 20 Dec 2023, 02:36 PM)

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. आपको बता दें कि यहां गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में भाजपा पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

UPTAK
follow google news

Corona Virus in Uttar Pradesh: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. आपको बता दें कि यहां गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में भाजपा पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पार्षद अमित के कोविड पाए जाने के बाद उनके परिवार के सदस्यों की भी अब जांच होगी. खबर मिली है कि अमित के परिवार के किसी सदस्य की दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. हालांकि, अमित कोरोना वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हैं, यह पता लगाने के लिए उनके सैंपल को पूर्ण जीनोम अनुक्रमण जांच के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

सामने आई जानकारी के अनुसार, पार्षद अमित का 19 दिसंबर को कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था. इसके बाद 20 दिसंबर को आए नतीजे में वह कोरोना संक्रमित पाए गए. अमित के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और मां हैं और अब सभी की कोरोना जांच की जाएगी. वहीं, अमित के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है.

सरकार ने की ये अपील

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के नए जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया था. सरकार ने सर्द मौसम और विशेष रूप से नए साल के उत्सव के दौरान बंद स्थानों में अपेक्षित भीड़ के संदर्भ में आम जनता को एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा है.

 

    follow whatsapp