क्या ज्योति मौर्य के पति आलोक ने झूठ बोलकर की थी शादी? PCS अफसर के पिता ने बता दी सच्चाई

रोशन जायसवाल

• 02:55 PM • 05 Jul 2023

यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. दरअसल, दोनों की शादी…

UPTAK
follow google news

यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. दरअसल, दोनों की शादी का एक कथित कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शादी के कथित कार्ड में आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी के तौर पर बताया गया है, जबकि ज्योति मौर्य के नाम नीचे शिक्षिका लिखा गया है.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या आलोक ने शादी के वक्त से ही भ्रामक और गलत जानकारी देकर ज्योति से शादी की थी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए यूपीतक की टीम PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के निवास स्थान वाराणसी के चिरईगांव पहुंची. वहां यूपीतक की टीम ने PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य से खास बातचीत की और सच्चाई जानने की कोशिश की.

यूपीतक से खास बातचीत में ज्योति के पिता पारसनाथ ने बताया,

“शादी के वक्त वर पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापा गया, जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं हूं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं, सफाईकर्मी हूं. इतने बड़े सब धोखेबाज निकले हैं.”

उन्होंने आगे बताया कि जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है? इतना ही नहीं PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के बड़े भाई अशोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाईकर्मी है.

वहीं, ज्योति का कहना है कि उनके पति ने उनसे अधिकारी बता कर शादी की थी, लेकिन सच्चाई कुछ और निकली.

आलोक मौर्य ने दी ये सफाई

ज्योति के पति आलोक मौर्या का कहना है,

“यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है. क्योंकि जब शादी हुई तब यह अध्यापिका नहीं थीं, सिर्फ पढ़ रही थीं. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है.”

आलोक मौर्य का यह भी कहना है कि उनकी पत्नी पास कोई एलिमेंट नहीं है, इसलिए उनपर इल्जाम लगाने के लिए शादी के कार्ड को एक जरिया बनाया जा रहा है. आलोक के अनुसार, शादी के कार्ड पर तारीख, दिन, नाम, पता तो सही है लेकिन उनके नाम की नीचे लिखा गया ग्राम पंचायत अधिकारी गलत है.

दोनों के बीच कहां से शुरू हुआ विवाद?

यूपी के प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर आलोक मौर्य कार्यरत हैं. आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति मौर्य वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. आलोक मौर्या के मुताबिक, साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या के साथ से हुई थी. साल 2015 में ज्योति मौर्या ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था.

ऐसे बढ़ीं दोनों के बीच दूरियां

पति आलोक मौर्या का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई. आलोक मौर्या ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का प्रेमी मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है. आलोक मौर्या के अनुसार, मनीष दुबे के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का अवैध रिश्ता है.

पति ने लगाया रिश्ते में धोखा देने का आरोप

आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है. पति आलोक का आरोप है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया. जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने धोखा दे दिया.

दोनों ने दर्ज कराए एक-दूसरे के खिलाफ केस

पिछले दिनों आलोक मौर्य मीडिया के सामने आए और आरोप लगाया कि ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रची है. पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है. आलोक ने अपनी शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र किया है. हालांकि, ज्योति ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

वहीं, ज्योति ने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाकर प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया है. ज्योति ने आरोप लगाया है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग की. एसडीएम ज्योति मौर्य ने अब आलोक मौर्य से तलाक मांगा है.

    follow whatsapp