Anju in Pakistan: पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला के साथ शादी रचाने वाली अंजू को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग यह जानने में उत्सुकता दिखा रहे हैं आखिर अंजू वापस भारत लौटेगी या पकिस्तान में ही रहेगी. मगर इस बीच यूपी तक ने अंजू से खास बातचीत की है. खबर में आगे जानिए अंजू ने हमें क्या-क्या बताया?
ADVERTISEMENT
सवाल- अंजू जी आप कैसी हैं. आप अपना पक्ष रखिए. आप बात नहीं कर रही हैं?
अंजू- “मैं ठीक हूं, मैं सबसे बात करूंगी. मेरी बच्चों से बात नहीं हो पा रही. बस फर्क ये है कि मैं पाकिस्तान आई हूं और कंट्री में जाती तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती.”
अंजू ने आगे कहा, “मैं दुश्मन देश में आई हूं, इसलिए मीडिया ने हलवा बना दिया. यहां भी इंसान रहते हैं. मैं अपने बच्चों को बहुत प्यार करती हूं और उन्हें बहुत मिस कर रही हूं.
सवाल- आप कब आ रही हैं, आपके आने का विचार क्या है?
जवाब- “इतनी बड़ी बात नहीं है, जितना बड़ा बना रहे हैं, किसके दोस्त नहीं होते. कौन प्यार नहीं करता?”
सवाल- आपको नसरुल्लाह जी मना कर रहे हैं बात करने के लिए?
अंजू- “कोई मना नहीं कर रहा. मेरी मर्जी है कि करनी है या नहीं.”
सवाल- आपकी दावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, क्या शादी के बाद ये पार्टी हुई है?
अंजू- “वीडियो का पता नहीं., मैं यहां गेस्ट हूं, ये भी बताना पड़ेगा क्या?”
फेसबुक पर हुई थी अंजू और नसरुल्ला की मुलाकात
गौरतलब है कि अंजूखैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई. खबर के मुताबिक, दोनों ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय महिला ने अदालत को बताया कि वह स्वेच्छा से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है.
ADVERTISEMENT