मुख्तार की कब्र की मिट्टी पर हुआ अफजाल-DM आर्यका अखौरी के बीच भयंकर विवाद, अब डिंपल ये बोलीं

पुष्पेंद्र सिंह

31 Mar 2024 (अपडेटेड: 31 Mar 2024, 05:25 PM)

मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी को लेकर हुआ बीते शनिवार गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई अफजाल के बीच भयंकर विवाद हुआ था. अब इस विवाद पर अखिलेश यादव के बाद उनकी पत्नी डिंपल यादव का भी बयान सामने आया है.

अफजाल अंसारी और गाजीपुर डीएम के बीच हुए विवाद पर अब डिंपल यादव का बयान सामने आया है.

Mukhtar Ansari

follow google news

Mukhtar Ansari: बीते शनिवार जब मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक किया जा रहा था, उस दौरान गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच जोरदार और तीखी झड़प हुई थी. इस दौरान गाजीपुर डीएम और अफजाल एक-दूसरे के साथ खूब बहस करते नजर आए थे. ये पूरा विवाद मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर हुआ था.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इसके बाद से ही ये मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है. एक पक्ष का कहना है कि धारा-144 लगी हुई है और हर किसी को कानून का पालन करना चाहिए तो दूसरे पक्ष का कहना है कि अंतिम क्रिया में कानून वाधा नहीं बनना चाहिए. इसी बीच अब इस पूरे विवाद पर अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव का भी बयान सामने आया है.

मुख्तार की कब्र पर मिट्टी को लेकर हुए विवाद पर ये बोलीं डिंपल यादव

मैनपुरी में पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव से डीएम और अफजाल अंसारी के बीच हुए विवाद के बारे में सवाल किया गया. इस दौरान डिंपल यादव ने कहा, अंतिम क्रियाएं होती हैं. ये किसी की भी हो. इसे पूरा करना बहुत जरूरी होता है. जो हुआ है बात बहुत गलत है. अंतिम दर्शन होने चाहिए. आखिरी क्रियाएं पूरी शांति के साथ होनी चाहिए. ये हमारी संस्कृति में भी कहा गया है.

अखिलेश यादव भी दें चुके हैं बयान

बता दें कि इस पूरे विवाद पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी अपना रिएक्शन दें चुके हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर कुछ लाइन लिखते हुए इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अखिलेश ने लिखा था, '‘नाइंसाफ़ी की हद तो देखो अब तो मिट्टी तक पर एतराज़ है. न भूल तू ये हुक्मरान कयामत तक न हुआ किसी का राज है.’ इन लाइनों के माध्यम से अखिलेश ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.'

अफजाल और डीएम के बीच हुआ क्या था?

बता दें कि मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी देने के लिए भारी भीड़ आ रही थी. इसको लेकर डीएम आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल के बीच बहस हो गई थी. दरअसल  गाजीपुर डीएम ने कहा कि कब्र पर मिट्टी हर कोई नहीं डाल सकता. इसपर अफजाल अंसारी ने कहा कि ये आपकी कृपा पर नहीं है कि कितने लोग मिट्टी देंगे. इस पर डीएम ने कहा कि कृपा..कृपा. इसपर अफजाल अंसारी ने कहा कि हां, ये आपकी कृपा पर नहीं है कि कितने लोग कब्र पर मिट्टी देंगे. (नीचे दिए गए लिंक में पूरी खबर पढ़ें और बहस की वीडियो देखें)

ये खबर यहां पढ़ें: मुख्तार की कब्र पर मिट्टी को लेकर खूब भिड़े अफजाल अंसारी और DM आर्यका अखौरी, जमकर हुई तूतू-मैंमैं

 

 

    follow whatsapp