‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की टीम ने 20 मार्च को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
मुलाकात के दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि योगी सरकार ने यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.
इस मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता और आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है. निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा. ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं.”
योगी के ट्वीट पर जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “आपने इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे लिए इतना लंबा समय निकाला उसके लिए योगी आदित्यनाथ जी आपका बहुत धन्यवाद. अखंड भारत का जो आपका सपना है #TheKashmirFiles ने उस दिशा में सारे विश्व में समस्त भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है. भारतीय सभ्यता के लिए यह एक स्वर्ण काल है.”
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. आमजनों से लेकर राजनीतिक लोग तक इस फिल्म को देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इस फिल्म पर राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेताओं ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. हाल ही में एसपी चीफ अखिलेश यादव ने इस फिल्म को लेकर कहा था, “अगर कश्मीर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनाई जा सकती है, तो लखीमपुर खीरी हिंसा पर ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बनाए जाने की जरूरत है.”
वहीं मुरादाबाद से एसपी के सांसद एसटी हसन ने इस फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए कहा कि यह फिल्म समाज में नफरत फैला रही है.
SP सांसद ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की मांग, बोले- ‘नफरत फैला रही मूवी’
ADVERTISEMENT