ADVERTISEMENT
वो कहते हैं न कि ‘बेटियां बेटों से किसी भी सूरत में कम नहीं होतीं’ ऐसा ही एक वाक्या गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से सामने आया है.
बता दें कि यहां राजेंद्र नगर के सेक्टर 3 निवासी खुशी नाम की युवती ने अपनी घुड़चढ़ी निकालकर रिश्तेदारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी चौंका दिया.
ऐसा कहा जा रहा है कि खुशी के मन में एक ख्वाहिश थी कि वह भी दूल्हे की तरह अपनी घुड़चढ़ी निकालें.
इस बात को लेकर ससुराल पक्ष और खुशी के परिवार ने आपस में बात की, जिसके बाद सहमति बनी कि बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए घुड़चढ़ी निकाली जाएगी.
दरअसल, खुशी इस परंपरा को तोड़ना चाहती थी कि सिर्फ दूल्हा ही घुड़चढ़ी कर सकता है. इससे पहले भी यूपी के कई इलाकों से दुल्हन की घुड़चढ़ी आयोजित की गई हैं.
खुद खुशी की नागपुर में रहने वालीं मामी भी दुल्हन बनने से अपनी घुड़चढ़ी निकाल चुकी थीं.
आपको बता दें कि खुशी की घुड़चढ़ी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
ADVERTISEMENT