मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ने के बाद खूब चर्चाओं में गाजीपुर DM आर्यका अखौरी, कौन हैं ये?

यूपी तक

31 Mar 2024 (अपडेटेड: 31 Mar 2024, 08:56 AM)

गाजीपुर DM आर्यका अखौरी अचानक काफी सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल DM आर्यका अखौरी और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के बीच काफी बहस हुई है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी

Mukhtar Ansari

follow google news

Mukhtar Ansari: गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी अचानक काफी चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल आर्यका अखौरी मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजल अंसारी से जिस तरह से भिड़ी हैं, वो चर्चाओं में आ गया है.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर IAS अधिकारी आर्यका अखौरी हैं कौन? आपको बता दें कि आर्यका अखौरी बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं. वह साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. 

कौन हैं आर्यका अखौरी?

उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आर्यका अखौरी का जन्म 14 दिसंबर, 1985 में हुआ था. वह बिहार के पटना जिले की रहने वालीं हैं. साल 2013 बैच की  आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले आर्यका अखौरी ने बायोटेक में एमएससी की पढ़ाई की है. 

ये भी पढ़ें: पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर बेहाल हो गया उमर, फिर फूूट-फूटकर रो पड़ा, देखें

मुख्तार की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर हुआ था जबरदस्त विवाद

आर्यका अखौरी और अफजाल अंसारी के बीच मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था. डीएम का कहना था कि हर कोई कब्र पर मिट्टी नहीं डाल सकता, क्योंकि धारा-144 लगी हुई है. ये सुनते ही अफजाल अंसारी भड़क गए. उन्होंने कहा कि ये कृपा पर नहीं है कि कितने लोग मिट्टी डाल सकते हैं. जिसकी मर्जी होगी वह मिट्टी डालेगा. 

ग़ाज़ीपुर: जिला अधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच जनाज़े में भीड़ को लेकर हो गई तीखी नोक झोंक। डीएम बोलीं: धारा 144 लगी हुई है, सिर्फ परिवार के लोग मिट्टी दें।

जवाब में अफजाल बोले: धारा 144 के बाद भी किसी को मिट्टी देने से मना नहीं किया जा सकता,…
pic.twitter.com/Bbz7UdRXCX

ग़ाज़ीपुर: जिला अधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच जनाज़े में भीड़ को लेकर हो गई तीखी नोक झोंक। डीएम बोलीं: धारा 144 लगी हुई है, सिर्फ परिवार के लोग मिट्टी दें।

जवाब में अफजाल बोले: धारा 144 के बाद भी किसी को मिट्टी देने से मना नहीं किया जा सकता,… pic.twitter.com/Bbz7UdRXCX

ग़ाज़ीपुर: जिला अधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच जनाज़े में भीड़ को लेकर हो गई तीखी नोक झोंक। डीएम बोलीं: धारा 144 लगी हुई है, सिर्फ परिवार के लोग मिट्टी दें।

जवाब में अफजाल बोले: धारा 144 के बाद भी किसी को मिट्टी देने से मना नहीं किया जा सकता,… pic.twitter.com/Bbz7UdRXCX

— UP Tak (@UPTakOfficial) March 30, 2024 ">

इसके बाद डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, क्या आपने इसकी इजाजत ली थी तो अफजाल अंसारी ने कहा कि मिट्टी डालने या अपने रीति रिवाजों का पालन करने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं होती है. ये सुनते ही डीएम ने कहा कि फिर परिवार या खास लोग ही मिट्टी दें. पूरा कस्बा थोड़ी मिट्टी डालेगा. इसपर अफजाल अंसारी ने कहा कि सिर्फ कस्बा ही नहीं, जहां से भी कोई मिट्टी देना चाहेगा वह मिट्टी देगा. इसके बाद डीएम आर्यका अखौरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी पर केस दर्ज किया जाएगा. सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये सुनते ही अफजाल अंसारी ने कहा कि आपको जो करना है कर लीजिए. लोग कब्र पर मिट्टी डालेंगे.

ये भी पढ़ें: एक बार अब्बू को दिखा दो…जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास का हो गया ये हाल

 

    follow whatsapp