उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarnath By Election) के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है. जानकारी के मुताबिक गोला विधानसभा के उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 40 फीसदी से ज्यादा मतदान हो गया है. मतदान के दौरान सपा ने भाजपा और चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर चुनाव आयोग को घेरा है. वहीं फर्जी वोटिंग के आरोप पर खुद पुलिस ने अपनी बात रखी है.
ADVERTISEMENT
लखीमपुर के एसपी संजीव सुमन ने बुर्के पहन कर फर्जी वोटिंग के आरोप पर यूपी तक को बताया कि हमीरनगर चौकी क्षेत्र में एक महिला नकाब पहन कर फर्जी वोटिंग कर रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि महिला बुरखा पहन कर फर्जी वोटिंग करते हुए पकड़ी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रशासन से तय कर रही है कि किसी भी तरह से फर्जी वोटिंग ना हो. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि चुनाव के समय सभी मीडिया और पार्टियों को लोग भी ग्राउंड पर मौजूद हैं, अगर चुनाव में कहीं भी गड़बड़ी होती तो वह तुरंत दिख जाता. उन्होंने कहा कि जहां भी गड़बड़ी की कोशिश की गई वहां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कई गावों में भाजपा के लोगों ने बूथों कब्जा कर रखा है. भाजपा नेता खुलेआम लिफाफे बांट रहे हैं. भाजपा के लोग सपा के एजेंटों को भगा दिया गया है. हांलाकि प्रशासन ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है.
आपको बता दें कि गोला गोकर्णनाथ सीट छह सितंबर को भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर भाजपा ने अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने यहां से अपने नेता विनय तिवारी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. विनय तिवारी 2012 में गोला से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. चुनाव के नतीजे 6 नवंबर को आएंगे.
गोला उपचुनाव: बूथ पर खड़े मिले BJP विधायक, सपा बोली- निष्पक्षता का ढोंग ना करे चुनाव आयोग
ADVERTISEMENT