चित्रकूट मेले में आया 10 करोड़ का भैंसा! वजन 1.5 टन, खाता है मिनरल मिक्सचर, राजा वाले ठाठ

संतोष बंसल

• 07:21 AM • 13 Oct 2022

यूपी के चित्रकूट में ग्रामोदय मेला प्रदर्शनी में 10 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भैंसे को देखने के लिए लोगों की…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के चित्रकूट में ग्रामोदय मेला प्रदर्शनी में 10 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है, हर कोई उसके साथ एक तस्वीर लेने के लिए बेताब दिख रहा है.

10 करोड़ की कीमत वाले इस भैंसे का नाम गोलू-2 है.

मेले में आए किसान गोलू टू के शाही ठाठ बाट देख कर इसको पूर्व जन्म का राजा बता रहे हैं.

भैंसे को जिसे हरियाणा के पशुपालक नरेंद्र सिंह प्रदर्शनी में लेकर आए हैं.

अभी तक इस भैंसे ने अपने सीमेन से 20 लाख से अधिक की कमाई की है.

गोलू प्रतिदिन अपनी डाइट में 30 किलो सूखा -हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp