ADVERTISEMENT
यूपी के चित्रकूट में ग्रामोदय मेला प्रदर्शनी में 10 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है, हर कोई उसके साथ एक तस्वीर लेने के लिए बेताब दिख रहा है.
10 करोड़ की कीमत वाले इस भैंसे का नाम गोलू-2 है.
मेले में आए किसान गोलू टू के शाही ठाठ बाट देख कर इसको पूर्व जन्म का राजा बता रहे हैं.
भैंसे को जिसे हरियाणा के पशुपालक नरेंद्र सिंह प्रदर्शनी में लेकर आए हैं.
अभी तक इस भैंसे ने अपने सीमेन से 20 लाख से अधिक की कमाई की है.
गोलू प्रतिदिन अपनी डाइट में 30 किलो सूखा -हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है.
ADVERTISEMENT