UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार करवट बदल रहा है. जहां एक तरह पूर्वी यूपी में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है तो वहीं पश्चिमी यूपी में बेमौसम बारिश से तामपान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. वहीं, विभाग का मानना है कि आज यानी गुरुवार को तेज हवाएं चलने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद में आज मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि आज यानी गुरुवार को मेरठ, नोएडा गाजियाबाद में दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने के आसार हैं.
वेस्ट यूपी के किन इलाकों में आज हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि नोएडा, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT