Kanpur News: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी से जुड़े लोगों के चार फ्लैट को सील किया है. जब्त किए गए चार फ्लैट की कीमत 10 करोड़ बताई जा रही है. बता दें सपा विधायक पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है पिछले दो महीने में इरफान पर आठ मुकदमे दर्ज हुए हैं, अब सपा विधायक पर दर्ज कुल मुकदमों की संख्या 17 हो गई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने की ये कार्रवाई
बता दें कि कानपुर पुलिस मंगलवार को इरफान सोलंकी से जुड़े लोगों की कुल 20 करोड़ की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की है. जब्तीकरण की कार्रवाई नोएडा और कानपुर में की गई. गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत पुलिस विधायक और उनके सहयोगियों की संपत्तियां जब्त करने का काम कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने मददगार मोहम्मद शरीफ, शौकत अली और इसराइल की करीब 20 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं.
सपा विधायक पर लगा है गैंगेस्टर एक्ट
बता दें कि इरफान सोलंकी पर 26 दिसंबर को गैंगेस्टर एक्ट लगा था. डिफेंस कालोनी जाजमऊ में महिला नजीर फातिमा का प्लाट कब्जाने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी ने वहां बनी झोपड़ी में आग लगवा दी थी. महिला ने विधायक, उसके भाई व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक और उसका भाई फरार हुए थे.
ADVERTISEMENT