मुंबई में CM योगी से मुलाकात में अक्षय ने कहा- ‘बॉलीवुड को यूपी फिल्म सिटी का इंतजार’

भाषा

• 02:54 AM • 05 Jan 2023

UP News: हिंदी फिल्मों के अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्य में…

UPTAK
follow google news

UP News: हिंदी फिल्मों के अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्य में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना पर चर्चा की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि शहर के एक होटल में यह मुलाकात 35 मिनट तक चली, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें...

बयान में कहा गया है कि कुमार ने सीएम योगी से अपनी हाल में आई फिल्म “राम सेतु” देखने का आग्रह किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित की जा रही फिल्म सिटी की हिंदी फिल्म उद्योग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है, क्योंकि यह एक नया विकल्प प्रदान करेगी.

साथ ही इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्में सामाजिक जागरूकता पैदा करने और सामाजिक तथा राष्ट्रीय विमर्श को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही एक नई फिल्म नीति पेश करेगी.

मुबंई में सीएम योगी बोले- UP के लोगों को अब वहां का निवासी होने पर गर्व महसूस होता है

    follow whatsapp