Uttar Pradesh News: बुलियन व्यापारी और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के 55 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा लगातार तीसरे दिन भी जारी है.सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई 2 से 3 दिन और चल सकती है. सूत्रों की माने तो अभी तक 8 करोड़ कैश और 70 किलो सोना इनकम टैक्स द्वारा जब किया जा चुका है, इसके साथ ही 1500 करोड़ के फर्जी बिल भी इनकम टैक्स के हाथ लगे हैं.
ADVERTISEMENT
कार से निकला 12 किलों सोना
शनिवार दोपहर को टीम ने जब कानपुर में बुलियन कारोबारी के घर में खड़ी गाड़ी को चेक किया तो उसकी सीट कवर फाड़ने के बाद 12 किलो सोना बरामद किया. चौंकाने वाली बात यह है कि बुलियन व्यापारी जिन लोगों के नाम पर फर्जी बेल काटकर ब्लैक का पैसा सफेद कर रहे थे, उसमें से एक ड्राइवर भी है जिसकी नाम से 200 करोड़ रुपए के जेवर लिए गए.
बड़ी हेर-फेर आई सामने
यही नहीं अहमदाबाद में चल रहे छापे में सामने आया है कि राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स ने एक फर्जी कंपनी को 700 करोड़ के माल की बिक्री दिखाई. ऐसे ही हजारों करोड़ रुपए सफेद करके रियल एस्टेट में खापाए जा रहे थे. सूत्रों के मुताबिक बुलियन व्यापारीयो ने कुछ ऐसे लोगो सोना खरीदा जिनकी हैसियत नहीं है, इनकम टेक्स अधिकारियों को दिशा है कि देश में अवैध तरीके से स्मगल हुआ सोना है, जिसे बुलियन कारोबारी दारा खरीदा गया.
इनकम टैक्स टीम को मिली ये जानकारी
ये कारोबारी सोने को कम दामों पर अन्य लोगों के पैन कार्ड और डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर कर खरीदते थे. ऐसे कई लोग आयकर विभाग के संपर्क में आए हैं जिनके नाम से यह खरीद फिरोज हो रही थी और उनको पता तक नहीं था. बाकी कुछ लोगों को इस काम के लिए पैसे दिए जा रहे थे. छापेमारी में कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिनके मुताबिक यह व्यापारी आर्टिफिशली घाटे और मुनाफे को मैनिपुलेट करके टैक्स चोरी कर रहे थे. रितु हाउसिंग के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के घर से एक हार्डिस्क भी इनकम टैक्स अधिकारियों को मिली है. जिसमें उनके लैंड और ट्रांजैक्शंस की सारी डिटेल है और जिन जिन के साथ उन्होंने इस तरीके का कारोबार किया उनके नाम भी है.
इनकम टैक्स अधिकारियों की माने तो कुछ बड़े नाम इस रेट में सामने आए हैं जिन पर आने वाले समय पर कार्रवाई हो सकती है. इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा छापे मारी पूरी होने के बाद डिटेल रिपोर्ट बनाकर अन्य एजेंसियों के साथ भी साझा करी जाएगी.
ADVERTISEMENT