‘ये धोखा है…’, पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति का छलका दर्द, कर दिए कई बड़े खुलासे

यूपी तक

24 Jul 2023 (अपडेटेड: 24 Jul 2023, 11:14 AM)

Uttar Pradesh News: बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) छाई हुई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के जालौन की…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) छाई हुई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली शादीशुदा महिला अंजू पति को बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई. पति को मामले की जानकारी रविवार शाम करीब 4 बजे हुई. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. दरअसल अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. महिला ने अपने पति से कहा कि वह घूमने के लिए जयपुर जा रही है. मगर वह पाकिस्तान पहुंच गई.

यह भी पढ़ें...

अंजू के पति ने बताई ये बात

अंजू के पति अरविंद कुमार ने बताया कि उनकी शादी 2007 में हुई थी. दो बच्चे हैं. कभी फोन चेक नहीं किया. अंजु 8 बजे से शाम 6 बजे तक की नौकरी करती हैं. सब कुछ सामान्य था. बस छोटी मोटी बात पर ही झगड़े हुए करते थे. अरविंद ने आगे बताया कि, उनकी पत्नी अंजु घर से बोलकर निकली थी कि जयपुर में दोस्त से मिलने जा रही है. लेकिन एक रात पहले फोन पर बोलने लगी कि वह लाहौर में है और दो से तीन में लौटेगी. इसके बाद पता चला कि वो किसी सहेली नहीं बल्कि दोस्त नसरुल्लाह से मिलने गई है. ऐसा पहली बार है, जब वो बिना बताए गई है. ये धोखा है. मैं उसके माता-पिता को बुलाऊंगा. हम साथ बैठकर फैसला लेंगे कि आगे क्या करना है.

पाकिस्तान पहुंची अंजू

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली अंजू का रविवार को मामला सामने आया था. राजस्थान के भिवाड़ी से अचानक पाकिस्तान गई 2 बच्चों की मां अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी. मामले की जानकारी रविवार शाम 4 बजे हुई. पति का कहना है कि उसके कहने पर पासपोर्ट बनाया और मुझे क्या पता था वो पाकिस्तान चली जाएगी. वहीं जब मामले ने तूल पकड़ा तो अंजू ने वीडियो भेजकर अपील की. अंजू ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो पूरी योजना के साथ पाकिस्तान गई है. उसने पाकिस्तान जाने के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया है.

    follow whatsapp