Uttar Praddsh News: PCS अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya Case) की जेठानी शुभ्रा मौर्य की शिकायत पर ज्योति के ससुराल वालों पर केस दर्ज किया गया है. इसी के साथ ज्योति मौर्य के पति आलोक की मुश्किल पति आलोक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा ने यह केस अपने पति के साथ देवर आलोक मौर्य और सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराया है.ज्योति की जेठानी शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि शादी के बाद से उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. ससुराल वाले रुपयों के लिए मारपीट करते थे.
ADVERTISEMENT
ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा ने दर्ज कराई FIR
बता दें कि शुभ्रा मौर्य विनोद कुमार मौर्य की पत्नी हैं, जो देवी नगर मीरा पट्टी प्रयागराज में रहती हैं. शुभ्रा का आरोप है कि उनके पति विनोद मौर्य ने शादी के समय बताया था कि वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी हैं, जबकि वह जीएसटी विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं. इस तरह से झूठ बोलकर शादी की गई. शादी के समय 5 लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवर, कार समेत दहेज का अन्य सामान भी दिया गया था. इसके बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और मारपीट की गई.
पूरे परिवार पर लगा ये आरोप
दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए शुभ्रा ने अपने ससुर राम मुरारी मौर्य, सास लीलावती मौर्य, जेठ अशोक कुमार मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्य, देवर आलोक मौर्य, सास लीलावती मौर्य, जेठ अशोक कुमार मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्य, देवर आलोक मौर्य के खिलाफ कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. पति विनोद मौर्य बार-बार बड़ी गाड़ी और हीरे की अंगूठी और सोने के जेवरात के लिए दबाव बनाने लगे. आए दिन प्रताड़ित करने लगे.
लगे हैं गंभीर आरोप
शुभ्रा का आरोप है कि जब बेटी हुई तो सास-ससुर और ससुराल के लोग ताना मारने लगे. उनकी बेटी को मारने की कोशिश भी की गई, जिसके निशान आज भी बेटी के सिर पर हैं. ससुराल के लोग बेटा चाहते थे. बेटी हुई तो आएदिन मारपीट व झगड़ा होने लगा था. शुभ्रा ने कहा कि उन्होंने साल 2015 में सहायक अध्यापक की परीक्षा पास की. उन्होंने अपनी सर्विस ज्वाइन कर ली, जिसके बाद ससुराल में माहौल ठीक हो गया, लेकिन ये कुछ समय तक ही रहा.
ADVERTISEMENT