Kanchanjunga Express Accident : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत जबकि 36 के घायल होने की खबर है. एक ट्रैक पर दो ट्रनों के आने से हादसा हुआ था. बहरहाल इस रेल हादसे के कारण कई ट्रनों को रद्द कर दिया गया है, जिसमें दिल्ली से यूपी होते हुए पश्चिम बंगाल को जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ट्रेन हादसे की वजह से 19 ट्रेन कैंसिल
- नई जलपाई गुड़ी से उदयपुर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (19602)
- डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (205030)
- डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12423)
- अगरतल्ला-रानी कमलापति जाने वाली स्पेशल ट्रेन (01666)
- सियाल्दा से न्यू अलीपुरद्वार जाने वाली पदातिक एक्सप्रेस (12377)
- नागरकोविल से डिब्रूगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन (06105)
- नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्प्रेस (20506)
- नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्प्रेस (12424)
- हावड़ा से नई जलपाई गुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22301)
- गुवाहाटी से हावड़ा साराइघाट जाने वाली एक्सप्रेस (12346)
- कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505)
- गुवाहाटी से बैंगलुरू जाने वाली एक्सप्रेस (12510)
- नई जलपाई गुड़ी से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22302)
- कमख्या से गया जाने वाली एक्सप्रेस (15620)
- डिब्रूगढ़ से हावड़ा जाने वाली कामरूप एक्सप्रेस (15962)
- गुवाहाटी से ओखा जाने वाली एक्सप्रेस (15636)
- न्यू तीनसुकिया से तांबरम जाने वाली एक्सप्रेस (15930)
- बामनहाट से सियाल्दा जाने वाली उत्तरबंग एक्सप्रेस जाने वाली (13148)
- डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जाने वाली एक्सप्रेस (22504)
पिछले साल भी हुआ था हादसा
जलपाई गुड़ी रेल हादसे ने पिछले साल हुए ओड़िशा के बालासोर में हुए ट्रेल हादसे को ताजा कर दिया है. बालासोर रेल हादसा 2 जून 2023 को बालासोर के बहनागा बाज़ार रेलवे स्टेशन पर शाम 7 बजे हुआ था. इस हादसे में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं. इस दुर्घटना में कुल 296 लोगों की मौत हुई थी और 1,200 से अधिक लोग घायल हो गये थे.
(इस खबर को यूपीतक के साथ इंटर्नशिप कर रहे अमित पांडे ने लिखा है.)
ADVERTISEMENT