कानपुर: नहर से निकलकर आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, देखते ही मच गई चीख-पुकार

रंजय सिंह

• 04:13 PM • 29 Oct 2022

कानपुर के साढ़ इलाके में शनिवार को लगभग 15 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. 15 फीट लंबा अजगर लोगों को नहर में…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर के साढ़ इलाके में शनिवार को लगभग 15 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया.

15 फीट लंबा अजगर लोगों को नहर में तैरता दिखाई पड़ा.

कानपुर में हाल के दिनों में अलग-अलग इलाकों में अब तक 3 से ज्यादा अजगर निकल चुके हैं.

शनिवार को पानी में तैरता हुआ इतना विशाल अजगर पहली बार देखा गया है.

तिवारीपुर इलाके के नहर के किनारे जानवर चराते हुए कुछ लड़कों की नजर इस विशाल अजगर पर पड़ी.

लड़कों ने जब डंडे के सहारे अजगर को बाहर खींचा तो वह तेजी से पानी में चला गया.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp