उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां प्रेम में धर्म की दीवार टूट गई. एक मुस्लिम युवती ने सनातन रीति-रिवाज से हिन्दू युवक से मंदिर में शादी रचाई है. रुखसार से रुक्मिणी बनकर शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों ने साथ फेरे लिए. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यह शादी कराई गई है. हालांकि, लड़की के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र मोहिद्दीनपुर सड़वा गांव का है, जहां की रहने वाली 20 वर्षीय रुखसार (अब रुक्मिणी) अपने पड़ोसी रवि गुप्ता से प्रेम करती थी. वह 27 अगस्त को सुबह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इस मामले में युवती के पिता ने बेटी को 16 साल की बताकर प्रेमी रवि, अनिल और मोनू के खिलाफ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर कोर्ट में सेक्शन 164 का बयान कराया.
युवती ने अपने बयान में कहा कि वह बालिग है और उसे अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है. वह युवक से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है. यह बात उसके घर वालों को नागवार लग रही है, इसलिए उसके परिजनों ने युवक पर अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोर्ट ने एज प्रूफ डॉक्यूमेंट और युवती के बयान के आधार पर उसे युवक को सुपुर्द करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी को सुपुर्द कर दिया.
हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
कोर्ट से लौटने के बाद युवती अपने प्रेमी रवि के साथ एक शिव मंदिर में पहुंची और वहां हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसने शादी की. युवक के माता-पिता और हिंदूवादी संगठनों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी सम्पन्न कराई गई. इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद वहां मजूद अपने सास-ससुर का आशीर्वाद लिया. युवती द्वारा हिंदू युवक से मंदिर में शादी रचाने की बात जैसे ही उसके परिजनों को पता चली तो गांव में भारी तनाव उत्पन्न हो गया, क्योंकि युवक और युवती का घर आमने-सामने बताया जा रहा है. ऐसे में गांव में एहतियातन भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
युवती ने क्या बताया?
मामले में रुखसार से रुक्मिणी बनी युवती ने वीडियो वायरल कर बताया है,
“मैं एक गांव की रहने वाली रवि से प्रेम करती हूं, मैं अपनी मर्जी से रवि के साथ भाग गई थी. मैं अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज के साथ शिव मंदिर में रवि से शादी कर ली हूं. मेरे बाप-भाई ने रवि के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाया है. मैंने अपना नाम रुखसार से रुक्मिणी लिखवा लिया है.”
फोन पर सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज है. गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, लेकिन शादी कहां हुई, इस मामले में जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT