Kanpur news: प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती और इस कहावत का बिल्कुल सटीक उदाहरण हैं कानपुर के 11 साल के यशवर्धन सिंह. 11 साल का यह बच्चा फिलहाल 7वीं में था लेकिन अब यह सीधें 9वीं क्लास में एडमिशन लेगा. उम्र 11 साल उम्र है लेकिन यह वंडर बॉय सिविल सर्विस एग्जाम की मुफ्त कोचिंग लेता है. इतना ही नहीं, लंदन की संस्था हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हर्षवर्धन का नाम अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं इतिहास विषय में सबसे छोटे इतिहासकार के रूप में दर्ज किया है. टेस्ट में यशवर्धन का IQ 129 (Kanpur Harshvardhan IQ news) निकला है. आइए आपको यशवर्धन की इस अद्भुत कहानी से रूबरू कराते हैं.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कानपुर के मेधावी 11 साल के यशवर्धन के हाई आईक्यू लेवल को देखते हुए उन्हें मनचाहे क्लास में एडमिशन लेने की इजाजत दे दी है. इसके बाद अब यशवर्धन करंट सेशन में सीधे क्लास 9में एडमिशन ले पाएंगे. यशवर्धन और उनके परिवार ने बोर्ड के इस फैसले पर काफी खुशी जताई है.
यशवर्धन के पिता डॉक्टर अंशुमन सिंह ने इस संबंध में बताया कि परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बताया कि यशवर्धन के क्लास 9 में एडमिशन के लिए सभी जरूरी कार्यवाही पूरी की जाए. जिला विद्यालय परीक्षा अधिकारी ने यश के परजिनों को इस संबंध में पत्र सौंप दिया है कि वह जिस स्कूल में चाहे एडमिशन ले सकता है.
यशवर्धन के रिकॉर्ड जान चौंक जाएंगे आप
यशवर्धन ने अपने IQ लेवल से देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी नाम रौशन किया है. यशवर्धन फिलहाल कानपुर के कृष्णानगर के रघुकुल स्कूल में 7वीं के स्टूडेंट हैं. इसके अलावा वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग में मुफ्त क्लास भी लेते हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसका सब्सक्रिप्शन लाखों में है. यशवर्धन इस चैनल पर भी UPSC-CDS आदि परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को फ्री में कोचिंग क्लासेस में पढ़ाने का काम कर रहे हैं. टेस्ट में यशवर्धन का आईक्यू 129 निकला है. परिषद के मुताबिक यश का बौद्धिक स्तर श्रेष्ठ स्तर का, उसकी अधिकांश मानसिक योग्यताएं अतिश्रेष्ठ और तात्कालिक स्मृति क्षमता सामान्य से अधिक स्तर की है.
जनवरी 2022 में लंदन की संस्था हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने यशवर्धन का नाम अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं इतिहास विषय में सबसे छोटे इतिहासकार के रूप में दर्ज किया है. हाल ही में यश ने परिवार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी.
बोर्ड के फैसले के बाद यशवर्धन ने कहा है कि वह खुश है कि उसे सातवीं से सीधे 9वीं में पढ़ने का मौका मिला है. यशवर्धन का मन है कि वह यूपीएससी में जाए.
ADVERTISEMENT