यूपी में ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर पर FIR, यति नरसिंहानंद मामले में भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप

यूपी तक

07 Oct 2024 (अपडेटेड: 07 Oct 2024, 07:10 PM)

Deoria News : महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती और गाजियाबाद के डासना मंदिर विवाद में नया मोड़ आया है. इस मामले में मोहम्मद जुबैर पर मुकदमा दर्ज किया गया है,

Mohammed Zubair

Mohammed Zubair

follow google news

Uttar Pradesh News : महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती और गाजियाबाद के डासना मंदिर विवाद में नया मोड़ आया है. इस मामले में मोहम्मद जुबैर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय के लोगों को भड़काया. मोहम्मद जुबैर के खिलाफ हेट स्पीच और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. बीते शुक्रवार डासना मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में दूसरे समुदाय के लोग जमा हुए थे और नारेबाजी की थी. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें...

इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए जुबैर पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.  बता दें कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नररेट ऑफिस पहुंचकर डासना देवी मंदिर के पदाधिकारी उदिता त्यागी ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी.

बता दें कि डासना देवी मंदिर गाजियाबाद क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर हैं. इस मंदिर का प्राचीन इतिहास रहा है. जब से मंदिर पर भीड़ जमा होने का सामने आया है, तब से यहां पर विवाद बढ़ गया है. हालांकि पुलिस का कहना था कि कुछ युवक ही मंदिर के बाहर आकर शोर मचा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने भगा दिया था. पुलिस ने किसी भी प्रकार की हिंसा के दावों पर खारिज कर दिया है. मगर गाजियाबाद की सड़कों पर भारी संख्या में निकली लोगों की भीड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए थे.  आपको बता दें कि महंत यति नरसिंहानंद द्वारा मुस्लिम धर्म के पैगंबर के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया गया था, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है और मुस्लिम समुदाय द्वारा लगातार प्रदर्शन कर महंत की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

 

    follow whatsapp