ADVERTISEMENT
महिला अपराधों के मामले में दोषियों को सजा दिलाने में यूपी पुलिस सबसे आगे है.
हाल ही में जारी NCRB 2021 की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
अन्य राज्यों की तुलना में यूपी पुलिस दोषियों को दोगुनी संख्या में सजा दिलाने में सफल रही है.
यूपी में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 59.1 प्रतिशत की दर से दोषियों को सजा दिलाई गई है.
यूपी में पूरे देश के मुकाबले सर्वाधिक 7713 मामलों में आरोपित को सजा दिलाई गई है.
देश में सजा दिलाने के मामले में दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है.
NCRB के आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में यूपी में महिलाओं के खिलाफ दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे अधिक 56083 मामले सामने आए हैं.
ये आंकड़े साल 2019 के (59853 मामलों) के मुकाबले भले ही कम हों पर साल 2020 के (49385 मामलों) के मुकाबले ज्यादा हैं.
ADVERTISEMENT