UP News: NEET को लेकर देशभर में मचे हंगामें को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पेपर लीक को रोकने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. अपर मुख्य सचिव की तरफ से सभी चयन आयोग और भर्ती बोर्ड को सरकार की नई गाइडलाइन्स भेज दी गई हैं. नई गाइडलाइन्स के साथ साफ निर्देश दिए गए हैं कि जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि प्रदेश में होने वाली विभिन्न भर्ती प्रक्रिया में सुधार, परीक्षा प्रणाली अधिक सुदृण और शुचितापूर्ण की जा सके.
ADVERTISEMENT
भर्ती प्रक्रिया को लेकर अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी की तरफ से 8 पेज वाले दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है. इन सभी दिशा निर्देशों को आप खबर में आगे विस्तार से जान सकते हैं.
ADVERTISEMENT