Indian Railways News: देश विदेश के पर्यटन और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) लगातार टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. इसी क्रम में इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरेशन लिमिटेड दिसंबर के महीने में ‘ताज नगरी’ आगरा से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगा सागर पुरी यात्रा का संचालन कर रहा है. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी.
ADVERTISEMENT
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण:
इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी के स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर कोलकाता, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा.
सीटों की संख्या और सुविधाएं
यह यात्रा दिनांक 04.12.2023 से 13.12.2023 तक 9 रात और 10 दिन के लिए संचालित की जा रही है. इस पैकेज के लिए श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. इसमें 2 एसी की कुल 49 सीटें, 3 एसी की कुल 70 सीटें और स्लीपर की कुल 648 सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी.
इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी और बनारस स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सुविधा दी गई है. इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर-रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है.
जानिए कितना होगा किराया?
इस यात्रा के लिए इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 17500 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 16400 रुपये है. इस दौरान स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है.
स्टैंडर्ड श्रेणी 3 एसी क्लास में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28350 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 27010 रुपये है. इस पैकेज में 3 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है.
कम्फर्ट श्रेणी 2 एसी क्लास में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37300 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 35710 रुपये है. इस पैकेज में 2 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज और एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है.
इसमें LTC और EMI (849 रुपये से शुरू) की सुविघा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.
इस तरह से करें बुकिंग:
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी (उत्तरी क्षेत्र) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ‘इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
ADVERTISEMENT