गंगा विलास क्रूज का एक दिन का किराया जान उड़ जाएंगे आपके होश! स्पा से लेकर हैं ये सब सुविधा

अभिषेक मिश्रा

• 10:40 AM • 13 Jan 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को गंगा विलास रिवर क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाराणसी के रविदास घाट से यह…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को गंगा विलास रिवर क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वाराणसी के रविदास घाट से यह क्रूज अपने 31 विदेशी यात्रियों को लेकर रवाना हो गया. सभी यात्री 51 दिन की यात्रा पर निकल गए हैं.

आपको बता दें कि गंगा विलास क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है की सुविधा दी गई है.

यात्रा के दौरान 40 क्रू मेंबर यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रहेंगे. इस क्रूज में 31 यात्रियों को फाइव स्टार होटल से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.

मिली जानकारी के अनुसार, क्रूज की सवारी के लिए प्रत्येक यात्री को हर दिन का 50000 रुपये किराया देना होगा.

क्रूज उच्च तकनीक सुरक्षा, CCTV निगरानी और पूर्ण लक्जरी सुविधाओं से भी सुसज्जित है. यात्रा उबाऊ न हो, इसलिए क्रूज पर संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

इस क्रूज को विशेष रूप से वाराणसी और गंगा बेल्ट के धार्मिक पर्यटन के मद्देनजर डिजाइन किया गया है.

पूरी खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp