अब तो बुरी फंस गईं PCS ज्योति मौर्य! पति आलोक की शिकायत पर विभाग ने उठा लिया ये बड़ा कदम

आशीष श्रीवास्तव

02 Aug 2023 (अपडेटेड: 02 Aug 2023, 05:53 AM)

उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद पिछले दिनों खासा सुर्खियों में रहा था. ज्योति के पति…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद पिछले दिनों खासा सुर्खियों में रहा था. ज्योति के पति आलोक ने अपनी पत्नी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें से एक मामला लेनदेन का भी था. अब इस मामले में ज्योति मौर्य  बुरी फंस गई हैं. बता दें कि ज्योति के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी के खिलाफ लेनदेन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और इसको लेकर शिकायतें भी दर्ज करवाई थी. बता दें कि अब गृह विभाग ने ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति मौर्य के ऊपर लगे लेनदेन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच नियुक्ति विभाग ने शुरू कर दी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, गृह विभाग ने यह जांच प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत को दी है. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच करने के लिए जांच कमेटी का भी गठन कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. 

पति आलोक ने लेनदेन को लेकर की हैं कई शिकायतें

मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति मौर्य के पति आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति की ऑफिस में लेन-देन को लेकर कई शिकायतें की थी. शिकायत के दौरान आलोक ने लिखित में भी कई सबूत पेश किए और अपनी शिकायत नियुक्ति विभाग को भेजी थी.

आलोक ने आरोप लगााया था कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने अपनी नौकरी के दौरान लेनदेन किया है. यह लेनदेन पद पर रहते हुए किया गया है. इन लेनदेन में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. अब इस मामले में उत्तर प्रदेश नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि जांच कमेटी जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट शासन को भेजेगा.

ये है आलोक और ज्योति के बीच में पूरा विवाद

आपको बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति और उसके पति आलोक के विवाद ने पिछले दिनों सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया था. इस मामले की चर्चा यूपी समेत पूरे देश में हो रही थी. दरअसल आलोक ने ज्योति के ऊपर आरोप लगाया था कि पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति ने उनसे दूरी बना ली और उसका संबंध एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ हो गया. इस मामले के सामने आने के बाद हर रोज इस केस में नए-नए खुलासे होते गए. आलोक का ये भी कहना था कि उसने ज्योति को पढ़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. मगर जैसे ही ज्योति अधिकारी बन गई, वह पूरी तरह से बदल गई. 

दूसरी तरफ पीसीएम ज्योति मौर्य ने अपने पति के सभी आरोपों को गलत बताया था और अपने पति पर ही झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया था. बता दें कि ज्योति मौर्य ने अपने पति के खिलाफ दहेज का केस भी दर्ज करवा दिया था तो आलोक ने भी ज्योति और कथित प्रेमी मनीष दुबे के खिलाफ उसको जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. 

आपको बता दें कि इस केस के सामने आने के बाद यूपी समेत कई राज्यों से ऐसे केस सामने आए थे, जिसमें पतियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि पत्नी ने अधिकारी बनते ही उन्हें छोड़ दिया. इस केस के बाद कुछ पतियों ने तो अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़वाकर उन्हें वापस भी बुला लिया था.

    follow whatsapp