ADVERTISEMENT
यूपी में लेखपाल के 8085 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इसके लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2021) के अंतर्गत कटऑफ जारी कर दिए गए हैं.
PET के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर जारी कटऑफ के मुताबिक मेंस के लिए 2 लाख 47 हजार 667 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया गया है.
जनरल कैटिगरी का कटऑफ 62.96, SC का 61.80, ST का 44.71, ओबीसी का 62.96 और EWS का 62.96 है.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का कटऑफ 49.84, दिव्यांग का 51.12, महिला का 64.74 और सैन्य वियोजित/भूतपूर्व सैनिक का 00.91 है.
ADVERTISEMENT