ADVERTISEMENT
दिल्ली में एक ड्राइवर ने अपने मालिक के 18 लाख रुपए उड़ाकर एक ढोल में छुपाकर पीलीभीत अपने घर में रखे.
दिल्ली पुलिस और पीलीभीत पुलिस ने छापा मारकर आरोपी के घर से ढोल बरामद किया.
इसे फोड़ने पर इसमें से नगदी बरामद हुई.
ढोलक को तोड़कर 18 लाख रुपये बरामद किए गए.
आरोपी ने बताया कि उसने बाकी के 2 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं.
आरोपी युवक पवन दिल्ली में कारोबारी बीके सब्बरवाल का ड्राइवर था.
2 नवंबर की शाम वह रुपये और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हुआ था.
ADVERTISEMENT