CM योगी बोले- सरकार ने हर स्तर पर संवाद का प्रयास किया, हम किसानों को समझाने में विफल रहे

यूपी तक

• 07:51 AM • 19 Nov 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. सीएम योगी ने पीएम…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. सीएम योगी ने पीएम मोदी के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा कि शुरू से ही किसानों का एक बड़ा समुदाय था, जो मानता था कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए इस प्रकार का कानून महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं.

सीएम योगी ने आगे कहा, “जब किसान संगठन तीन कृषि कानून के विरोध में आए थे, तब सरकार ने हर स्तर पर संवाद का प्रयास किया. हो सकता है कि हमारे स्तर पर कमी रही हो कि हमने अपनी बात उन किसानों को समझाने में कहीं न कहीं विफल रहे, जिसके कारण उनको आंदोलन का रास्ता लेना पड़ा.”

सीएम योगी ने एसएसपी के लिए बनाई जाने वाली समिति से जुड़े फैसले का भी स्वागत किया. उन्होंने गुरु नानक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया.

पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की सवैंधानिक प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे.

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानून निरस्त किए जाने की घोषणा की

    follow whatsapp