Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. फतेहपुर में तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को टक्कर मारी दी, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल हैं. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल कुछ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर किया गया है.
ADVERTISEMENT
शादी से लौट रहा था परिवार
बता दें की प्रदेश के इटावा जनपद के बंगाली कॉलोनी के रहने वाले अनिल सोनकर के कानपुर देहात में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे. सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मूसानगर पहुंचा था और मंगलवार के दिन वह अपने परिवार के साथ मूसानगर से जहानाबाद के बारादरी में रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने पूरा परिवार एक ऑटो में आ रहा था. तभी चिल्ली मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ऑटो को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में अनिल उसकी पत्नी यशोदा सहित 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई. और मृतक अनिल की बेटी सौम्या वा बहादुर की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने सभी डेडबॉडी का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीएम योगी ने किया ट्वीट
वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है. सीएम योगी ने ट्वीट किया कि, ‘जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है.मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’
ADVERTISEMENT