Uttar Pradesh News: अपने गानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाना गाया तो एक नया विवाद भी सामने आया. गाने को लेकर कानपुर पुलिस ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है. वहीं इन सब विवाद के बीच नेहा सिंह राठौर की तबियत बिगड़ गई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी.
ADVERTISEMENT
अस्पताल में भर्ती हुईं नेहा
नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती नजर आ रही हैं. वीडियो को ट्वीट कर नेहा सिंह ने लिखा, ‘डॉक्टर ने स्ट्रेस लेने से मना किया है..’ इस वीडियो में नेहा सिंह राठौर के साथ उनके पति हिमांशु सिंह भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि आज ही नेहा सिंह राठौर ने अपना एक नया गाना ट्वीट किया था. नेहा सिंह राठौड़ ने अपने नये गाने में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है.
गाने में वह कहती हैं- ‘बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला…भीख नाही हक सरकार मांगिला. दो करोड़ नौकरी देवे का रहे वादा, कहत रहे रोजगार मिली जादा. नून-तेल पईसा ना उधार चाही ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला’ गा रही है.
अखिलेश ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा- अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं. इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं. सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे. बता दें कि नेहा राठौर ने हाल ही में “यूपी में का बा” करके एक गीत गया गाया था. इस गीत में नेहा ने कानपुर देहात में हुए बुल्डोज़र एक्शन और उसमें जल कर मरी मां-बेटी को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा था. इस गाने पर कानपुर पुलिस ने उनपर नोटिस जारी किया था. अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का समर्थन करते हुए कहा है कि जिसने गाया बनाया, पुलिस ने उस पर कार्रवाई कर दी. वहीं इस विवाद के बीच नेहा सिंब राठौर ने एक नया गाना फिर लाया है. गाने के साथ उन्होंने ट्वीट किया कि अगर सरकार जरूरी समझे तो इस गाने के लिए भी उन्हें नोटिस भेज सकती है.
ADVERTISEMENT