सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, मेदांता के ICU में भर्ती, अखिलेश-डिंपल पहुंचे

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत गंभीर हो गई है. रविवार को मेदांता अस्पताल के ICU में उन्हें भर्ती…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत गंभीर हो गई है. रविवार को मेदांता अस्पताल के ICU में उन्हें भर्ती कराया गया है. वह पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं. डॉक्टर सुशीला कटारिया के देखरेख में मुलायम का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

मुलायम के स्वास्थ्य की सूचना पाकर उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ लखनऊ से मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी यूपी से मेदांता अस्पताल के लिए निकल दिए हैं.

दोनों डिप्टी सीएम ने मुलायम के स्वस्थ्य होने की कामना की

मुलायम सिंह यादव की गंभीर हालत होने की सूचना पर यूपी के दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.

केशव ने ट्वीट कर कहा कि मुलायम सिंह यादव की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना और प्रार्थना करता हूं.

वहीं बृजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई, मैं प्रभु श्री राम जी से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मुलायम के स्वस्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “श्री मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”

कुछ दिनों पहले मुलायम सिंह यादव को मेदांता में भर्ती कराया गया था. रुटीन चेकअप के बाद यूरिन इंफेक्शन के चलते उन्हें मेदातां में भर्ती किया गया था.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से जब भी मुलायम की तबीयत गंभीर होती है, उन्हें मेदांता में भर्ती कराया जाता है. यहीं पर उनका रुटीन चेकअप पर किया जाता है.

बता दें कि जुलाई 2021 में मुलायम को बेचैनी और घबराहट महसूस होने के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पेट में दर्द की शिकायत के कारण वह पिछले साल दिसंबर में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे.

नीतीश के ‘मिशन दिल्ली’ में अखिलेश-मुलायम की एंट्री!, दिल्ली में मुलाकात, ये हुई बात

    follow whatsapp