लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार और बस में हुई जोरदार टक्कर, 7 की मौत, 25 घायल

यूपी तक

• 02:30 PM • 04 Aug 2024

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई तो वही 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Agra lucknow expressway car bus accident

Agra lucknow expressway car bus accident

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई तो वही 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल एक डबल डेकर बस शनिवार देर रात गलत दिशा से आ रही कार से टकरा गई. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 3-4 अगस्त की रात करीब 1 बजे नगालैंड के नंबर वाली एक डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. तभी वह रास्ते में इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में सामने से आ रही काट से टकरा गई. 

बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन करने के बाद कन्नौज के तालग्राम में अपने घर लौट रहा था. माना जा रहा है कि कार चालक को नींद आ गई थी और वह गलत दिशा में दाखिल होकर कार को ला रहा थी. सामने से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई और ये बड़ा हादसा हो गया.

गड्ढे में गिरी बस

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पास के गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में कार सवार मोनू (25), उसकी मां चंदा देवी (52) और प्रद्युम्न (24) तथा बस सवार ओमप्रकाश (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 3 अज्ञात शवों की पहचान की भी कोशिश की जा रही है. घायलों में 1 ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

(भाषा का इनपुट)
 

    follow whatsapp