ये रहे UP Tak ‘लाख टके की बात’ कैम्पेन के 5 विजेता,और बेहतर बनने के लिए हमें मिले ये सुझाव

यूपी तक

• 01:27 PM • 22 Jul 2022

इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक के बढ़ते कदम को पाठकों के नजरिए से और मजबूती देने के लिए 5 खास…

UPTAK
follow google news

इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक के बढ़ते कदम को पाठकों के नजरिए से और मजबूती देने के लिए 5 खास पाठक सामने आए हैं. पाठकों की तरफ से आए तमाम विचारों में से हमने 5 बेशकीमती विचारों को चुना है जिन्होंने 60 शब्दों में हमें और बेहतर बनने का सुझाव दिया है. हम अपने उन तमाम पाठकों तक उनमें से ही इन 5 खास विचारों को साझा कर रहे हैं. हमने इन पांचों विजेताओं से बात की है. ऊपर शेयर किए गए वीडियो को क्लिक कर आप इनके सुझाव और यूपी तक से जुड़ने की वजह को जान सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

पाठकों की प्यार की ये ताकत ही है कि हम इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले साल अगस्त में हमने उत्तर प्रदेश के दर्शकों को ध्यान में रखकर ही uptak.in वेबसाइट भी लॉन्च की थी. एक साल से भी कम समय में वेबसाइट ने इस साल मार्च के चुनावी मौसम में एक करोड़ से अधिक पेज व्यू हासिल किए. इतना ही नहीं, इसे बेस्ट रीजनल वेबसाइट कैटेगरी में ENBA गोल्ड अवॉर्ड भी मिला.

वो पांच विचार जो चुने गए

1- हर्षित मिश्रा

”अभी कोई भी बड़ा चैनल यू-ट्यूब पर फैक्ट चेक वाली वीडियो रेगुलर नहीं बनाता है. आप प्रतिदिन इस पर वीडियो बनाइए और अपनी वेबसाइट में इस तरह से अपडेट लाइए कि अगर कोई अपने क्षेत्र की लोकल न्यूज चाहे तो वो भी वो देख सके.”

2- अंकित राज

”एक प्लेटफॉर्म ऐसा हो ताकि हम सभी अपनी बात आप तक (uptak) को पहुंचा सकें, कभी भी कहीं भी. धन्यवाद”

3- अवधेश कुमार राघव

”युवाओं के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए कॅरियर से संबंधित सूचनाओं, जॉब प्रोफाइल के लिए अलग से वीडियो सीरीज शुरू की जानी चाहिए. साइबर सिक्योरिटी, स्वास्थ्य, आईटी जागरूकता, आदि टॉपिक से संबंधित वीडियो सीरीज शुरू की जानी चाहिए. किसान समूह को टारगेट करने के लिए कोई कृषि संबंधित सीरीज शुरू की जा सकती है.

4- विकास द्विवेदी

”प्रिय up tak आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए राष्ट्रहित के साथ जनहित के मुद्दे उठाएं ताकि शेष में विशेष हाें आप.”

5- मुलायम यदुवंशी

”आपसे मेरा यही कहना है कि आप चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे के बारे में जनता और सरकार दोनों को लगातार उचित मौकों पर ध्यान केंद्रित करवाएं. इससे जनता में आपके प्रति जन विश्वास और मजबूत होगा तथा सरकार भी जनता को कम गुमराह करेगी. धन्यवाद”

हमारी कोशिश रहती है…

ये आप दर्शकों का प्यार ही है, जिसकी वजह से हम यूपी के न्यू जेनरेशन के लिए बेस्ट न्यू मीडिया डेस्टिनेशन के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. हमारी कोशिश रहती है कि हम यूपी तक के सभी प्लेटफॉर्म्स पर रोजाना की खबरों में आपके सरोकार और हितों का ध्यान रखें. हम रीडर्स फर्स्ट के मोटो से काम करते हैं.

    follow whatsapp