प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार चौतरफा एक्शन में है. एक तरफ शूटर्स को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. दूसरी तरफ अतीक अहमद के गुर्गों पर बुलडोजर एक्शन चालू है. अब इस हत्याकांड के तार मुख्तार अंसारी से भी जुड़ रहे हैं. कारण, यूपी एसटीएफ ने अंसारी के शूटर बृजेश सोनकर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर
जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी मंगलवार को मऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंधा रोड हनुमान मंदिर के पास से मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी बृजेश सोनकर पुत्र बच्चालाल सोनकर निवासी मठियाटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ को पकड़ा. उसके कब्जे से पुलिस को अवैध तमंचा 315 बोर मिला है. इसको लेकर पुलिस ने मु0अ0सं0 75/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है.
बता दें कि उमेश पाल और यूपी पुलिस के सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में अतीक अहमद, उसकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि उमेश पाल, साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह थे. इस जानलेवा हमले में एक गनर की मौत हो गई थी जबकि दूसरा गनर अस्पताल में भर्ती थे. दूसरे गनर ने आज दम तोड़ दिया. यानी कि इस घटना में तीन लोगों पर फायरिंग की गई और तीनों की मौत हो गई. इस मामले में अतीक पर आरोप था, जिसकी सुनवाई चल रही थी. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर एक्शन शुरू हो गया है. प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी बिल्डर खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है.
ADVERTISEMENT