Uttar Pradesh News: यूपी एटीएस को रविवार को बड़ी सफलता हाथा लगी है. यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक पाकिस्तान के जासूस मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है. गोंडा का रहने वाला रईस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहा था. एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के बाद रईस की गिरफ्तारी की गई है.मुंबई के अरमान नामक युवक ने पाकिस्तानी एजेंट से रईस की बात कराई थी.
ADVERTISEMENT
ISI की तरफ से भेजा गया था पैसा
जानकारी के मुताबिक ISI की तरफ से एजेंट मोहम्मद रईस को रकम भेजी गई. मुंबई में काम करने के दौरान पकड़े गए रईस की मुलाकात अरमान से हुई थी. अरमान ने भारत में मुसलमान पर हो रहे जुल्म और बाबरी मस्जिद की शहादत का जिक्र कर पकड़े गए रईस को बरगलाया और जासूसी के लिए तैयार किया. अरमान के ही जरिए रईस ISI के नेटवर्क तक पहुंचा था. एक साल पहले 2022 में ISI एजेंट हुसैन ने व्हाट्सएप कल के जरिए संपर्क किया था.
सेना से जुड़ी जानकारी जुटा रहा था
रईस का हैंडलर हुसैन भी खुद को बताता जासूस था. सैनिक छावनियों और प्रतिष्ठानों की तस्वीर जानकारी भेजने पर रईस को ISI ने फंडिंग की थी. जासूसी पर ISI से मिले थे 15 हजार रुपए मिले थे. गोंडा के इसी तरबगंज इलाके का रहने वाला अलकायदा का संदिग्ध आतंकी सद्दाम शेख भी 15 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था.
ADVERTISEMENT