आंगनबाड़ी वर्कर्स को 1.23 लाख स्मार्टफोन और 1.87 लाख इन्फैंटोमीटर बांटेंगे CM योगी

यूपी तक

• 02:55 AM • 28 Sep 2021

यूपी में बाल पोषण से जुड़ी परियोजनाओं और कोविड महामारी में अहम भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स को आज सौगात मिलने जा रही है. यूपी…

UPTAK
follow google news

यूपी में बाल पोषण से जुड़ी परियोजनाओं और कोविड महामारी में अहम भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स को आज सौगात मिलने जा रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज आंगनबाड़ी वर्कर्स को 1.23 लाख स्मार्टफोन बांटने वाले हैं. इसके अलावा 1.87 लाख इन्फैंटोमीटर भी बांटे जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया गया है. इसमें लिखा गया है, ‘मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज आज लोक भवन सभागार, लखनऊ में पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को तकनीक से जोड़ने व उनकी कार्य सुविधा हेतु 1.23 लाख स्मार्टफोन तथा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 1.87 लाख इन्फैंटोमीटर का वितरण करेंगे.’

लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन दोनों अहम साधनों का वितरण किया जाएगा. स्मार्टफोन उपलब्ध हो जाने से आंगनबाड़ी वर्कर्स की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. बाल पुष्टाहार समेत आंगनबाड़ी से चलने वाली दूसरी योजनाओं को और भी ज्यादा प्रभावी तरीके से मॉनिटर किया जा सकेगा.

क्या होता है इन्फैंटोमीटर: बाल पोषण की दिशा में यह भी एक महत्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट है. इससे बच्चों की लंबाई और वजन की माप की जाती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों में पोषण की स्थिति का सही अंदाजा प्राथमिक रूप से ग्रोथ के इन्हीं दो पैरामीटर्स को देखकर लगाया जाता है. इसकी मदद से प्रदेश के बच्चों के पोषण स्तर पर और भी प्रभावी ढंग से नजर रखी जा सकेगी.

    follow whatsapp