UP Weather Update: यूपी के इन 20 जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

• 08:20 AM • 13 Aug 2024

UP Weather Update: अगस्त के महीने की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में मॉनसून कुछ ज्यादा ही सक्रिय है. सूबे में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है.

UP Weather Update

UP Weather Update

follow google news

UP Weather Update: अगस्त के महीने की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में मॉनसून कुछ ज्यादा ही सक्रिय है. सूबे में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने यूपी के मौसम को लेकर एक ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि आज यानी 13 अगस्त को सूबे के किन-किन जिलों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही IMD ने आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. 

यह भी पढ़ें...

आज कहां-कहां हो सकती है बारिश?

IMD के अनुमान के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी और ललितपुर, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) सहित आसपास के जनपदों में भारी बरसात की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इसके चलते मौसम विभाग द्वारा लोगों से सुरक्षित रहने की अपील भी की गई है. 

 

 

अगस्त में क्यों हो रही ज्यादा बारिश?

 आपको बता दें कि अगस्त के महीने में उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश होने का मुख्य कारण मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता है. दरअसल, इस समय मॉनसून अपने चरम पर होता है, जिससे भारी बारिश होती है. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाएं भी बारिश को बढ़ाने में सहायक होती हैं. जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न भी इस समय बारिश की तीव्रता को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में अचानक से भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो सकते हैं.     


 

    follow whatsapp