Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है. लोगों का इस तपती गर्मी से हाल बेहाल है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप की वजह से लोग अब बीमार पड़ना शुरू हो गए हैं. हर कोई बस इसी बात के इंतजार में है कि आखिर मौसम कब बदलगा और बारिश किस दिन से शुरू होगी. इस बीच मौसम विभाग अनुमान लगाया है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज जल्द ही बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले अगले दो दिन यूपी के कुछ इलाकों के लिए गर्मी से राहत भरी रहने वाली है. 4 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर (लू) चलने की संभावना है. वहीं राज्य के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी, गरज के साथ बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी. प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है. जिनमें कुछ स्थान बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, महाराजगंज, गोंडा, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बिजनौर शामिल हैं.
वहीं 5 जून के मौसम की स्थिति की बात करें तो पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर (लू) चलने की संभावना है. जिनमें जालौन, महोबा, झांसी, हमीरपुर और ललीतपुर शामिल हैं. वहीं राज्य के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी, गरज के साथ बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी. प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है.
जानें अगले 48 घंटो का हाल
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. अगले दो दिनों तक 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कमी होने की संभावलना है. अगले दो दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
ADVERTISEMENT