क्या उत्तर प्रदेश में बढ़ने वाली है ठंड? लखनऊ से लेकर नोएडा तक जानिए कैसा रहेगा मौसम, तापमान

यूपी तक

• 06:02 AM • 24 Oct 2023

Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश में गुनगुनी ठंड ने दस्तक दे दी है. वैसे दिन के समय अभी तीखी धूप का भी सामना…

यूपी में अभी और तल्ख होंगे मौसम के तेवर, और गिरेगा पारा, जानें मौसम का पूरा हाल

यूपी में अभी और तल्ख होंगे मौसम के तेवर, और गिरेगा पारा, जानें मौसम का पूरा हाल

follow google news

Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश में गुनगुनी ठंड ने दस्तक दे दी है. वैसे दिन के समय अभी तीखी धूप का भी सामना करना पड़ रहा है. यूपी के कई इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा भी देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि मौसम में ठंड तेजी से बढ़ती नजर आ सकती है. इसके संकेत भी देखने को मिले हैं. लखनऊ समेत अन्य जगहों पर न्यूनतम तापमान में करीब 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते आने वाले समय में यूपी का मौसम कैसा रहेगा.

यह भी पढ़ें...

अगले हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) की आधिकारिक साइट पर यूपी में इस पूरे सप्ताह (23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर) के मौसम का पूर्वानुमान अपलोड किया गया है. इसके मुताबिक इस पूरे हफ्ते यूपी का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. प्रदेश में फिलहाल बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. यानी बारिश की वजह से तेजी से बढ़ने वाली ठंड का भी खतरा नहीं है.

इसके मुताबिक यूपी में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की कोई खास उम्मीद नहीं है. मौसम साफ रहने की वजह से यूपी के लोगों को दिन में तीखी धूप का अभी भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि यूपी के कई हिस्सों में सुबह के वक्त कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

यूपी के टॉप शहरों के आज के मौसम की रिपोर्ट (Today’s Weather Report)

आगरा में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस. इसी तरह अलीगढ़ में 31.8 और 19.6, बागपत में 31.8 और 16.9, बलिया में 31.0 और 19.5, बिजनौर में 30.0 और 14.5, बुलंदशहर में 30.9 और 17.1,गौतमबुद्ध नगर में 30.8 और 18.3, गाजियाबाद में 28.6 और 18.7, गोरखपुर में 31.4 और 17.3, झांसी में 31.8 और 18.9, कानपुर में 30.8 और 15.2, लखनऊ में 31.5 और 18.2, प्रयागराज में 32.0 और 18.0 और वाराणसी में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

    follow whatsapp