UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है. इसके चलते पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. घने कोहरे के कारण दृश्यता के स्तर में उल्लेखनीय कमी देखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप रेल सेवाएं बाधित और कई सड़क हादसे भी हो रहे हैं. दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी कुछ और दिन तक कड़ाके की ठंड और कोहरे का अटैक जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि लखनऊ, अलीगढ़, बरेली, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत अन्य जिलों में ठंड का सितम जारी है.
-
IMD की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान जताया गया है.
-
बरेली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.
-
मौसम विभाग ने बताया कि अलीगढ़ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
-
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम 10 डिग्री जबकि अधिकतम तामपान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
-
कानपुर का न्यूनतम 9 डिग्री जबकि अधिकतम तामपान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
-
वाराणसी में न्यूनतम 10 डिग्री जबकि अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.
-
मौसम विभाग के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबद जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
-
बता दें कि मेरठ में न्यूनतम 7 डिग्री जबकि अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.
घना कोहरा पड़ने से किसानों को होगा नुकसान?
UP Mausam Samachar: मौसम वैज्ञानिक डॉ. दानिश ने बताया कि कोहरा पड़ने से किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोहरे के बाद धूप भी निकलेगी. ऐसे में फसल को नुकसान नहीं होगा.
काशी: ‘भगवान को भी लगी ठंड’, शीतलहर से बचाने के लिए मूर्तियों को पहनाए गए ऊनी कपड़े
ADVERTISEMENT